राजस्थान के मालपुरा में कफ्र्यू में ढील के दौरान शांति रही। लेकिन जुमे की नजाम घरों में ही पढऩी पड़ी। कफ्र्यू नहीं लगता तो हालात बिगड़ते
अक्टूबर को राजस्थान के टोंक जिले के मालपुरा कस्बे में कफ्र्यू में दो घंटे की ढील के दौरान शांति रही। 8 अक्टूबर को दशहरे के दिन राम बारात पर पथराव और निर्धारित समय पर रावण दहन नहीं होने के बाद उपजे हालातों को देखते हुए 9 अक्टूबर की तड़के से ही कफ्र्यू लागू कर दिया था। टोंक के जिला कलेक्टर केके शर्मा…